COVID-19: सलमान खान और शाहरुख खान ने दान किये कितने पैसे? दबंग 3 प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने दिया इस सवाल का जवाब

कोरोना वायरस से निपटने और राहत कार्य के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन समेत कई बड़े कलाकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दान किये. इस बीच अब सवाल उठ रहे हैं कि सलमान खान और शाहरुख खान ने इस जरूरत की घड़ी में कितने पैसे दान किये हैं?

सलमान खान, निखिल द्विवेदी औअर शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

 Coronavirus in India: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. देश में अब तक 900 से भी ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में भारत सरकार समेत सभी के लिए ये चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही में इस महामारी से निपटने और राहत कार्य के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) समेत कई बड़े कलाकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दान किये. इस बीच अब सवाल उठ रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस जरूरत की घड़ी में कितने पैसे दान किये हैं?

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बॉलीवुड के खान्स (Khans) पर काफी सवाल उठ रहे हैं. ट्विटर पर शेफाली वैद्य (Shefali Vaidya) नाम की एक महिला ने सवाल करते हुए पूछा कि खान की तिकड़ी ने कितने पैसे दान किये हैं?

इसे लेकर अब 'दबंग 3' (Dabangg 3) प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "सलमान खान की बीइंग ह्युमन फाउंडेशन साल भर इसपर काम करती है. एक समय मेरे भी मन में इसे लेकर सवाल थे. लेकिन बीते कुछ साल में मुझे ये मौका मिला कि मई इसे करीब से देख सकूं और ये देखकर हैरान था कि समाज कार्य के लिए कितना खर्च किया जाता है. ये इमानदारी पूर्वक किया गया दान है. इसी तरह शाहरुख खान भी इन चीजों पर खर्च करते हैं और अमिताभ बच्चन भी."

हालांकि निखिल के इस जवाब से लोग संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने इस जवाब से इस बात का आश्वासन जरूर दिया है कि हर कलाकार अपनी क्षमता अनुसार दान जरूर कर रहा है.

ये भी पढ़ें अक्षय कुमार के बाद अब वरुण धवन और गुरु रंधावा ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बढ़ाया मदद का हाथ

बता दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से राहत कार्य के लिए 25 करोड़ की धनराशि दान की है तो वहीं वरुण धवन ने 30 लाख का योगदान दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, एएम ग़ज़नफ़र ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Top 50 Asian Celebrities List: स्टारडम में दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख खान को भी छोड़ा पीछे, एशिया के टॉप 50 सेलिब्रिटी लिस्ट में मिला पहला स्थान

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, एएम ग़ज़नफ़र ने चटकाए पांच विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\