Chica Loca By Sunny Leone, Lucknow: लखनऊ में सनी लियोनी के 'रेस्टोरेंट-बार' निर्माण पर लगी रोक, उपभोक्ता आयोग ने की कार्रवाई; जानें क्या रहा कारण

लखनऊ में यूपी राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (UPSCDRC) ने अभिनेत्री सनी लियोनी के रेस्तरां और बार "चिका लोका बाई सनी लियोनी (Chica Loca By Sunny Leone)" के निर्माण पर रोक लगा दी है.

Photo- Instagram/@chicalocanoida

Lucknow: लखनऊ में यूपी राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (UPSCDRC) ने अभिनेत्री सनी लियोनी के रेस्तरां और बार "चिका लोका बाई सनी लियोनी (Chica Loca By Sunny Leone)" के निर्माण पर रोक लगा दी है. आयोग का कहना है कि यह निर्माण उच्च न्यायालय परिसर और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है. आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही.

उन्होंने कहा, ''इस प्रकार का निर्माण अवैध है और इससे आसपास के महत्वपूर्ण संस्थानों की गोपनीयता और सुरक्षा को नुकसान हो सकता है.''

ये भी पढें: Sunny Leone ने ब्लैक थाई हाई-स्लिट गाउन में लगाया ग्लैमर का तड़का, किलर पोज़ ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें (View Pics)

1 फरवरी को लॉन्च होने वाला था रेस्तरां

'ज़ायका-ए-लखनऊ' को देने का था वादा

निर्माण 'अनधिकृत गतिविधि' करार

आयोग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की कार्रवाई पर भी निराशा जताई, क्योंकि इस विवादास्पद परियोजना को मंजूरी दी गई और स्वीकृत मानचित्र में बदलाव किए गए, जो कि रेरा अधिनियम और अन्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है. आयोग ने डेवलपर्स से सात दिन के भीतर शपथपत्र लेने का आदेश दिया है. अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

19 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी. आयोग ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर आदेशों का पालन नहीं किया गया तो कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.

Share Now

\