Birthday Special : निक जोनस से पहले इन 5 बड़े सितारों के साथ भी जुड़ चुका है प्रियंका चोपड़ा का नाम

यह पहली बार नहीं हैं जब प्रियंका का नाम किसी सितारें के साथ जोड़ा गया है. इससे पहले भी कई बार प्रियंका का नाम कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ चुका है.

प्रियंका चोपड़ा का नाम इन सितारों के साथ भी जोड़ा गया था (Photo Credits : Instagram and Facebook)

प्रियंका चोपड़ा आज आपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इन दिनों वह निक जोनस के साथ अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों को शादी के बंधन में बंधते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में निक भारत भी आएं थे और उन्होंने प्रियंका के परिवार के साथ काफी समय भी व्यतीत किया था. प्रियंका के बर्थडे के अवसर पर ये दोनों अमेरिका में मौजूद है और वहीं पर प्रियंका का बर्थडे मनाया जाएगा. वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब प्रियंका का नाम किसी सितारें के साथ जोड़ा गया है. इससे पहले भी कई बार प्रियंका का नाम कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ चुका है.

आइएं नजर डालते हैं उन सितारों की सूची पर जिनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे भी प्रियंका को डेट कर चुके हैं : -

1. शाहिद कपूर

शाहिद कपूर (Photo Credits : Instagram)

ऐसा कहा जाता है कि एक दिन जब कुछ आईटी ऑफिशियल्स प्रियंका के घर पहुंचे थे तो वहां पर उन्होंने शाहिद कपूर को नाइट सूट में देखा था. इसी के बाद से इन दोनों के अफेयर की खबरों की जोर पकड़ा था.

2. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (Photo Credits : Instagram)

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज', 'वक्त' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था. ये दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त थे पर बाद में ये खबरें आने लगी कि अक्षय और प्रियंका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा जाता है कि जब अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को इस बारे में पता चला था, उसके बाद से ही प्रियंका और अक्षय ने किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया.

3. शाहरुख खान

शाहरुख खान (Photo Credits : Instagram)

बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी कि किंग खान का नाम भी प्रियंका चोपड़ा के साथ जोड़ा जा चुका है. खबरों की माने तो फिल्म 'डॉन-2' की शूटिंग के दौरान प्रियंका और शाहरुख की नजदीकियां बढ़ गई थी. यहां भी ट्विंकल की तरह शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने इन दोनों  के रिश्ते को पूरी तरह खत्म करा दिया था.

4. हरमन बावेजा

हरमन बावेजा (Photo Credits : Facebook)

हरमन और प्रियंका के एक दूसरे को डेट करने की खबरें तब सामने आई थी जब ये दोनों फिल्म 'लव स्टोरी 2050' की शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने 'व्हाट्स यौर राशी' नामक एक फिल्म में भी साथ काम किया था. कहा जाता है कि शाहिद कपूर की वजह से इन दोनों का ब्रेक अप हुआ था.

5. असीम मर्चेंट

असीम मर्चेंट (Photo Credits : Facebook)

खबरों की माने तो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले प्रियंका असीम मर्चेंट को डेट कर रही थी.

Share Now

\