Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, रिया चक्रवर्ती की याचिका को बताया गलत

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके कहा है कि इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पूर्णरूप से गलत है.

नितीश कुमार और रौआ चक्रवर्ती (Photo Credits: Facebook/Twitter)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज बिहार सरकार (Bihar Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक हलफनामा दायर करके कहा है कि इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पूर्णरूप से गलत है. सरकार ने कहा कि रिया और उनके पक्ष की ये भूल है कि इस मामले की जांच बिहार पुलिस के हक के अधीन नहीं है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया के के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए कई आरोप लगाए थे जिसके बाद बिहार पुलिस हरकत में आई और केस की जांच करने मुंबई जा पहुंची.

इस बात को लेकर आपत्ति जताते हुए रिया ने अपने वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) की मदद से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए अदालत से अनुरोध किया था कि मामले को मुंबई ट्रांसफर करते हुए बिहार पुलिस की छानबीन पर रोक लगा दी जाए.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने ED से किया अनुरोध- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक टले पूछताछ, एक्ट्रेस के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान

रिया की इसी याचिका के खिलाफ बिहार सरकार ने आज हलफनामा दायर किया है. इस केस को लेकर सुशांत के पिता द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए अपनी अनुशंसा सौंप दी थी. केंद्र ने इस सीबीआई जांच के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है जिसके बाद सीबीआई ने मामले पर कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

आज रिया को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने ईडी (ED) से अनुरोध किया है कि उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक उसे स्थगित कर दिया जाए.

Share Now

\