Battle of Saragarhi पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ये 5 डायलॉग सुन खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे
भारत और अंग्रजों के इतिहास को गौरवान्वित करने वाली इस लड़ाई पर बॉलीवुड ने भी फिल्म बनाई. जिसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार ने निभाया. वो हवलदार इशेर सिंह के किरदार में नजर आए.
दुनिया में वीरता की मिसाल देने वाली हजारों कहानियां सुनी होंगी आपने. लेकिन 12 सितंबर 1897 को सारगढ़ी किल्ले पर एक ऐसी जंग लड़ी गई जिसके बारे में कल्पना करने भर से ही इंसान ही रूह कांप जाए. क्योंकि महज 21 सिख जवानों ने दस हजार लड़ाकू पठानों से ना केवल मुकाबला किया बल्कि वीरता की ऐसी कहानी जिसके बारे में सुनकर ब्रिटिश संसद के सभी सदस्यों ने खड़े होकर 21 सैनिकों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. इसे दुनिया सारगढ़ी युद्ध (Battle of Saragarhi) के नाम से जानती है. जबकि महारानी विक्टोरिया ने उन 21 सैनिकों को इंडियन आर्डर ऑफ़ मैरिट देने का ऐलान किया. ये उस समय किसी भी भारतीय को मिलने वाला सबसे बड़ा वीरता पदक था.
भारत और अंग्रजों के इतिहास को गौरवान्वित करने वाली इस लड़ाई पर बॉलीवुड ने भी फिल्म बनाई केसरी (Kesari). जिसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने निभाया. वो हवलदार इशेर सिंह के किरदार में नजर आए. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई. इस फिल्म में अक्षय ने एक बढ़कर एक डायलॉग बोले हैं. आज इस ख़ास मौके आपको बताते है फिल्म में अक्षय कुमार के वो शानदार डायलॉग जिन्हें सुनकर ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
1. एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की धरती से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है.
2. जीत तो हम तब ही गए थे जब हमने लड़ने का फैसला किया था, बाकी तो मरना मारना है...चलता रहेगा.
3. आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा वो मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी.
4. केसरी रंग का मतलब समझते हो, शहीदी का रंग है, बहादुरी का.
5. लड़ने से सिर्फ दुश्मन खत्म होता है और पानी पिलाने से दुश्मनी.
Battle of Saragarhi की 123वीं एनिवर्सरी पर हम भी उन 21 जांबाज सिखों को सलाम करते हैं. जिन्होंने अपने लहू से हमें गर्व कराने वाला स्वर्णिम इतिहास दिया है.