आयुष्मान खुराना ने 'बाला' के साथ अपनी सातवीं हिट की दर्ज, कहा- मुझमें अच्छी फिल्में करने की भूख
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाला' के साथ अपनी सातवीं हिट दर्ज करा दी है और वह अब यहीं नहीं रूकने वाले हैं. वह आने वाले समय में और भी अधिक अच्छी फिल्में करने की चाह रखते हैं. उन्होंने आगे कहा वे कहते हैं कि आप अपनी सफलताओं के माध्यम से काफी कुछ सीखते हैं. अभी के इस दौर ने मुझे बताया है कि कहानियों के इस स्तर को आगे बढ़ाना चाहिए.
अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाला' (Bala) के साथ अपनी सातवीं हिट दर्ज करा दी है और वह अब यहीं नहीं रूकने वाले हैं. वह आने वाले समय में और भी अधिक अच्छी फिल्में करने की चाह रखते हैं. यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के नई हिट मशीन, ‘बरेली की बर्फी’ से ‘बाला’ तक इन फिल्मों ने स्क्रीन पर मचाया धमाल
आयुष्मान ने कहा, "मुझमें बेहतरीन फिल्में करने की भूख है. यह कुछ ऐसा है जो मुझे एक अभिनेता के तौर पर अच्छे, नए और विघटनकारी फिल्म की तलाश करने के लिए संचालित व प्रेरित करता है."
यह भी पढ़ें: TamilRockers पर Leak हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’, Free Download के जरिए दिया पायरेसी को बढ़ावा
उन्होंने आगे कहा वे कहते हैं कि आप अपनी सफलताओं के माध्यम से काफी कुछ सीखते हैं और अभी के इस दौर ने मुझे बताया है कि कहानियों के इस स्तर को आगे बढ़ाना चाहिए और अलग-अलग तरह की फिल्में करनी चाहिए क्योंकि किसी न किसी तरह से मेरे सिनेमा के ब्रांड का पर्याय कुछ ऐसा बन चुका है जो सामाजिक बदलाव के लिए बनती हैं.