Aryan Khan की बेल के लिए वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में डाली याचिका, आज हो सकती है सुनवाई
रिपोर्ट की माने तो आर्यन खान सहित बाकी आरोपियों को हाईकोर्ट में हाजिर नहीं किया जाएगा. इन सभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही पेश किया जाएगा.
विशेष अदालत द्वारा आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका रद्द किए जाने के बाद उनके वकीलों ने कल शाम ही बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में जमानत याचिका दायर कर दी है. जिसके बाद आज उनकी बेल याचिका पर सुनवाई हो सकती है. जिसके लिए आर्यन के वकील सुबह 10.30 बजे ही बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच जाएंगे. जिसके बाद न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे के समक्ष तत्काल सुनवाई हो सकती है. बुधवार को सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान के मामले पर फैसला देते हुए कहा कि आर्यन प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल प्रतीत होता है. इसके साथ व्हाट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया दिखता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में था. जिस आधार पर आर्यन सहित अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आर्यन खान सहित बाकी आरोपियों को हाईकोर्ट में हाजिर नहीं किया जाएगा. इन सभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही पेश किया जाएगा. इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट सहित बाकी सभी आरोपियों को अलग अलग बैरक में रखा गया है. जेल में पहले सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. लेकिन 1 हफ्ते के बाद सभी को अलग अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है.