IPL-11: क्वालीफायर-2 में शाहरुख की जगह उनके बेटे आर्यन खान करेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर

25 मई को आईपीएल सीजन-11 का क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी पर केकेआर टीम में मालिक शाहरुख खान अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वहां मौजूद नहीं होंगे

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान (Photo Credits : Instagram and Yogen Shah)

25 मई को आईपीएल सीजन-11 का क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी पर केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वहां मौजूद नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इस समय अमेरिका में हैं. वह वहां पर अपनी फिल्म 'जीरो' का क्लाइमैक्स शूट करने के लिए गए हैं और इसी कारण वह आज ईडन गार्डन्स में नहीं दिखेंगे. उनकी कमी पूरी करने के लिए उनके बेटे आर्यन खान इस मैच को देखने जाएंगे. आर्यन को शुक्रवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वह कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं.

इससे पहले आर्यन खान केकेआर के किसी भी मैच के दौरान नजर नहीं आए थे. एक मैच में तो शाहरुख खान का पूरा परिवार मौजूद था पर उस समय भी किसी वजह से वह उस मैच को देखने के लिए वहां नहीं पहुंच पाए थे लेकिन आज के मैच में वह गौरी खान के साथ केकेआर के लिए चीयर करते हुए नजर आएंगे.

आपको बता दें कि 23 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए एलिमिनेटर में कोलकाता ने 25 रन से जीत हासिल की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स अगर आज का मैच जीत जाती है तो 27 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वह फाइनल खेलेगी. अगर ऐसा होता है तो हम उम्मीद करते हैं कि शाहरुख अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इस रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\