अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत को कहा- बहुत हो गया, तो टीम कंगना ने डायरेक्टर को कहा- मिनी महेश भट्ट
हाल ही में अपने टीवी इंटरव्यू में कंगना रनौत खुलकर करण जौहर, आदित्य चोपड़ा पर लॉबिंग करने का आरोप लगाया. इस सिलसिले में कंगना रनौत तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से कंगना रनौत (Kangana Ranut) बॉलीवुड के लोगों और उनके तौर तरीकों पर सवाल खड़ा कर रही हैं. हाल ही में अपने टीवी इंटरव्यू में कंगना रनौत खुलकर करण जौहर, आदित्य चोपड़ा पर लॉबिंग करने का आरोप लगाया. इस सिलसिले में कंगना रनौत तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा. ऐसे में अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी ट्वीट करके कंगना रनौत के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अनुराग कश्यप ने टीम कंगना रनौत को लेकर एक साथ कई ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने के बाद एक कंगना को फटकार लगाईं है. जबकि आखिरी में ट्वीट करते हुए अनुराग ने लिखा कि मैं बोलूंगा KanganaTeam बहुत हो गया और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको.
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए टीम कंगना रनौत ने लिखा कि ये मिनी महेश भट्ट कंगना रनौत को कह रहें हैं कि वो फेक लोगों से घिरी हुई हैं जो उनका इस्तेमाल कर रहें हैं. ये एंटी नेशनल और अर्बन नक्सल लोग जो आंतकवादियों की बचाते है वो अब मूवी माफिया को बचा रहें हैं.
इसके आगे भी टीम कंगना ने ट्वीट करके अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है.
आपको बता दे कि सुशांत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत बॉलीवुड में कई लोगों मूवी माफिया बताकर उनके बारे में खुलासा कर रहीं हैं.