अनिल कपूर ने 'मिस्टर इंडिया' के 34 साल पूरे होने पर दिया खास मेसेज, कहा- यह मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी
मिस्टर इंडिया 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म अनिल कपूर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. अभिनेता का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया' उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 34 साल पूरे होने पर इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
मुंबई, 26 मई: मिस्टर इंडिया 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म अनिल कपूर (Anil Kapoor) के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. अभिनेता का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया' (Mister India) उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 34 साल पूरे होने पर इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
उन्होंने लिखा, "मिस्टर इंडिया मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. मुझे याद है जब 34 साल पहले हमने इस सफर की शुरुआत की थी और मैं चीज की जानकारी के लिए जुनूनी हुआ करता था. जब मैं 'जिंदगी की ही रीत है' गाने की धुन सुना करता था. मैं सिर्फ इसमें किशोर दा की आवाज इमेजिन करता था. तब किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल साथ काम करना नहीं चाहते थे. किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए."
यह भी पढ़ें: अनिल कपूर और सुनीता की 36वीं सालगिरह पर बेटी सोनम कपूर ने खास अंदाज में किया विश, शेयर की कई फोटोज
अनिल कपूर ने आगे बताया, "जब मेरी उनसे बात हुई तो मैं किशोर कुमार के घर गया और दोनों की बात कराई. इसका परिणाम है यह शानदार मेलोडी जिसे आज के मुश्किल समय में भी याद किया जा सकता है."