Anil Kapoor ने शादी की सालगिरह पर वाइफ Sunita Kapoor संग Photos शेयर कर बताया ऐसी है उनकी प्रेम कहानी
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर आज अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस स्पेशल दिन पर अनिल ने अपनी वाइफ सुनीता और परिवार समेत अपनी कुछ यादगार तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज अपनी पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस स्पेशल दिन पर अनिल ने अपनी वाइफ सुनीता और परिवार समेत अपनी कुछ यादगार तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए अनिल ने अपनी वाइफ के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है.
अनिल इन फोटोज में सुनता कपूर और अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने खुशमिजाज अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटोज को पोस्ट करते हुए अनिल ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्टर ने लिखा, "सभी प्रेम कहानियां और कहावतें हमारी प्रेम कहानी के आगे छोटी लगती है. जब तुम मेरे साथ हो तो मुझे पता है मैं सुरक्षित हूं और खुश हूं! तुम हमारे जुड़े हुए परिवार की आधार हो. हम सोच भी नहीं सकते कि तुम्हारे बिना हम अपनी जिंदगी में क्या करेंगे."
अनिल ने आगे लिखा, "मैं अपनी जिंदगी कुछ इस तरह से बिताना चाहता हूं जहां तुम्हें मैं भरपूर प्यार दे सकू और उसी तरह इसे जीयू. तुम इसकी हकदार हो. हैप्पी एनिवर्सरी." इस फोटो पर कमेंट करते हुए फिल्ममेकर जोया अख्तर ने कई सारी हार्ट एमोजी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: Anil Kapoor ने वाइफ सुनीता के जन्मदिन पर गिफ्ट की लक्जरी कार, देखें Photos
इसके अलवा कुणाल खेमू, फराह खान समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने इसपर कमेंट करते हुए उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी है. आपको बता दें कि अनिल कपूर ने 1984 में सुनीता कपूर से शादी की थी.
बात करें फिल्मों की तो अनिल हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म 'एके वर्सेज एके' में नजर आए थे जिसमें अनुराग कश्यप ने भी अहम रोल निभाया था. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'जग जग जियो' शूट करने में लगे हुए हैं.