बेटे वीर को स्तनपान कराती दिखीं एक्ट्रेस Amrita Rao, पति RJ Anmol ने शेयर की मां की ममता से भरी ये प्यारी तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. हाल ही में बेटे को जन्म देने वाली अमृता अपने इन मदरहुड के दिनों को का भी भरपूर आनंद ले रही हैं.

अमृता राव और आरजे अनमोल (Photo Credits: Instagram)

Amrita Rao Feeding Baby Veer Cute Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. हाल ही में बेटे को जन्म देने वाली अमृता अपने इन मदरहुड के दिनों को का भी भरपूर आनंद ले रही हैं. आज उनके पति आरजे अनमोल (RJ Anmol) ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रही है. मां की ममता से भरी इस तस्वीर में अमृता अपने बेटे वीर को स्तनपान कराती हुई नजर आ रही हैं.

आरजे अनमोल ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बेटे वीर को खाना खिलाती अमृता को देखना मेरे लिए हर दिन बेहद खूबसूरत दृश्य के समान होता है. ये कितना असली और जादुई है...ईश्वरीय एहसास वाला. ये सबसे कठिन जिम्मेदारी है- पूरी रात, पूरे दिन और वो उसे अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ करती हैं...मां और बेटे को एक अलग ही तरह से बॉन्ड करते देखना. मैं तुम्हें सेल्यूट करता हूं. मैं अपनी मां और पृथ्वी पर मौजूद हर मां को सेल्यूट करता हूं.  मातृ दिवस का इंतजार क्यों करना."

ये भी पढ़ें: Amrita Rao Baby Boy Photo: अमृता राव-आरजे अनमोल के बेबी बॉय की पहली झलक आई सामने, बेटे का रखा ये प्यारा नाम!

आपको बता दें कि 2 नवंबर, 2020 को अमृता ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. उन्होंने अपने प्रेगनेंसी के 9वें महीने में इस बात का खुलासा किया था कि वो गर्भवती हैं. उनके पति आरजे अनमोल भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और अपने परिवार से जुड़ी जानकारी फैंस को देते रहते हैं.

Share Now

\