पाकिस्तानी एक्टर Ali Zafar पर Sexual Harassment का आरोप लगाने वाली Meesha Shafi को हुई 3 साल की जेल

इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई के बाद अदालत ने मीशा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. साथ ही अपने आरोपों को साबित करने में नाकामयाब हुई मीशा को कोर्ट ने 3 साल की जेल की सजा सुनाई है.

अली जफर और मीशा शफी (Photo Credits: Instagram)

पाकिस्तान एक्टर अली जफर और अभिनेत्री मीशाशफी के सेक्शुअल हैररेसमेंट केस में नया मोड़ देखने को मिला है. अभिनेत्री ने अली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसे लेकर अदालत में सुनवाई जारी की. बीते दिनों इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई के बाद अदालत ने मीशा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. साथ ही अपने आरोपों को साबित करने में नाकामयाब हुई मीशा को कोर्ट ने 3 साल की जेल की सजा सुनाई है.

दरअसल, अली जफर ने खुदपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था. इसी के साथ उन्होंने कोर्ट में मीशा से कंपनसेशन की मांग भी की थी. अदालत का फैसला आने के आबाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, "इस तरह के मामले में एक महिला को किस कीमत और इंसाफ मिला है?"

ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न मामले में PAK कोर्ट से राहत मिलने के बाद मिशा शफी का भंडाफोड़ करना चाहते हैं अली जफर, चलाई ये मुहीम

कयास लगाया जा रहा है कि मीशा अदालत के इस फैसले को उपरी दलत में चैलेंज देने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने जब मीशा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया था तब एक्ट्रेस ने अली से टेक्स्ट मैसेज के जरिए माफी मांग ली थी. इसमें कोई दोराय नहीं इस मामले के चलते अली की छवि मीडिया से लेकर हर जगह धूमिल हुई है. इसी बात से परेशान एक्टर ने कहा कि जब तक मीशा सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी नहीं मांग लेती वो इस केस को वापस नहीं लेंगे.

गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद से ही अली जफर और उनके परिवार को काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया गया थ तथा उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया था.

 

Share Now

\