Akshay Kumar बने फिनटेक फर्म के ब्रांड एंबेसडर, जाहिर की खुशी
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को वर्ष 2022 तक स्टाफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर, पेजरबुक के नए ब्रांड एंबेसडर के रुप में चुना गया. एंबेडसरशिप का लक्ष्य एफवाई 2021 द्वारा 1 करोड़ पंजीकृत यूजर्स तक पहुंचने के अपने प्रयासों में पेजरबुक को आगे बढ़ाना है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को वर्ष 2022 तक स्टाफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर, पेजरबुक के नए ब्रांड एंबेसडर के रुप में चुना गया. एंबेडसरशिप का लक्ष्य एफवाई 2021 द्वारा 1 करोड़ पंजीकृत यूजर्स तक पहुंचने के अपने प्रयासों में पेजरबुक को आगे बढ़ाना है.
साझेदारी के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "पेजरबुक की यूएसपी वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं बहुत भावुक हूं, क्योंकि 6 महीने के अंतराल में इसने छोटे और मध्यम व्यवसाय के मालिकों का जीवन छू लिया है. और जिस तरह से वे अपने व्यवसाय को चलाते हैं वह असाधारण है, और मैं प्रदर्शन और जुनून का समर्थन करता हूं." यह भी पढ़े: Durgamati – The Myth: अक्षय कुमार ने भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती का मोशन पोस्टर लाया सामने, कल रिलीज होगा ट्रेलर
वर्कफ्रंट कि बात करें तो अक्षय कुमार रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार आंनद एल राय निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' में साऊथ सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते नजर आएंगे. वहीं रणजीत तिवारी निर्देशित फिल्म 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता, हुमा खुरेशी और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे.