इस एक्ट्रेस ने आमिर खान को किस करने से किया था इंकार...

एक फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस ने आमिर को किस करने से मना कर दिया था

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग के दौरान जूही चावला ने आमिर खान को किस करने से मना कर दिया था (Photo Credits : Instagram)

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से आमिर खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में आमिर खान और जूही चावला की केमिस्ट्री ने भी लोगों को काफी प्रभावित किया था पर इस फिल्म के दौरान एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को 10 मिनट तक रोकना पड़ा था.

दरअसल जब इस फिल्म में गीत 'अकेले है तो क्या गम है' की शूटिंग चल रही थी, तब जूही चावला को आमिर के गाल और माथे पर किस करना था पर अंतिम समय पर जूही ने मना कर दिया था. जब मंसूर अली खान को इस बात की खबर मिली, तब उन्होंने फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था पर बाद में स्क्रिप्ट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए जूही इस दृश्य को फिल्माने के लिए राजी हो गई थी.

Start at

इस वाकये के बारे में बताते हुए मंसूर खान ने कहा "हम लोग 'अकेले है तो क्या गम है' नामक गीत की शूटिंग कर रहे थे. मैंने जूही को इस बात के बारे में पहले ही बता दिया था कि इस दृश्य में जब आमिर खान पीछे झुकेंगे तो उनको उनके दोनों गाल और माथे पर किस करना था. मेरे असिस्टेंट ने मुझे बताया कि जूही इस दृश्य को फिल्माने से मना कर रही हैं. यह सुनने के बाद मैंने सबको काम रोकने के लिए कह दिया था. 10 मिनट बाद जब मुझे यह जानकारी मिली कि जूही इस सीन को करने के लिए मान गई हैं तब हमने दोबारा शूटिंग शुरू की"

 

Share Now

\