Sitaare Zameen Par Poster: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का पहला पोस्टर जारी, 10 नए चेहरों के साथ लौटे मिस्टर परफेक्शनिस्ट (View Poster)

साल 2007 की क्लासिक और इमोशनल फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के स्पिरिचुअल सीक्वल के तौर पर पेश की जा रही ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर अब सामने आ चुका है. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा कर दी है.

Sitaare Zameen Par, Aamir Khan Production (Photo Credits: Instagram)

Sitaare Zameen Par Poster: साल 2007 की क्लासिक और इमोशनल फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के स्पिरिचुअल सीक्वल के तौर पर पेश की जा रही ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर अब सामने आ चुका है. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा कर दी है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह साफ है कि फिल्म में एक नई और ताज़गी भरी कहानी देखने को मिलेगी. आमिर खान इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनके साथ नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख.

‘सितारे ज़मीन पर’ के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए डेब्यू एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. फिल्म का निर्देशन किया है आर.एस. प्रसन्ना ने, जो 'शुभ मंगल सावधान' जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं. उन्होंने ‘ऑन ए क्वेस्ट’ नामक बायोपिक का निर्देशन भी किया था, जो स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती पर आधारित थी.

 ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर :

फिल्म की कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और संगीत दिया है मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने. फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है. पोस्टर में आमिर के चेहरे की गंभीरता और उनके पीछे खड़े बच्चों की चंचलता इस बात का इशारा करती है कि फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिल को छूने वाली है.

फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक को खूब सराहा जा रहा है. अब देखना होगा कि ‘सितारे ज़मीन पर’ भी ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी ही यादगार फिल्म बन पाती है या नहीं.

Share Now

\