Aamir Khan के भांजे Imran Khan ने छोड़ा एक्टिंग करियर, गजनी एक्टर से जुड़ी ये एक्ट्रेस भी ले चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास!
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले लिया है. इस खबर की पुष्ठी करते हुए उनके करीबी दोस्त अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने अपने फेसबुक लाइव सेशन के दौरान मीडिया को जानकारी दी है.
Imran Khan Quits Acting Career: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले लिया है. इस खबर की पुष्ठी करते हुए उनके करीबी दोस्त अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने अपने फेसबुक लाइव सेशन के दौरान मीडिया को जानकारी दी है. फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से लोगों के दिलों में जगह बनानेवाले इमरान के काम को काफी सराहा गया था. वो आखिरीबार कंगना रनौत की फिल्म 'कट्टी बट्टी' (2015) में नजर आए थे.
अक्षय के इमरान को लेकर नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा, "मेरे अजीज दोस्त इमरान खान अब एक्टर नहीं हैं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री लगभग छोड़ दी है. इमरान मेरा बेस्ट फ्रेंड है क्योंकि मैं उसे सुबह के 4 बजे कॉल कर सकता हूं. हम 18 साल से एक दूसरे के साथ हैं. हमने किशोर एक्टिंग स्कूल (अंधेरी (पश्चिम) से पढ़ाई की है."
ये भी पढ़ें: जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा तो ट्विटर पर धर्म को लेकर छिड़ी बहस
जब अक्षय से पूछा गया कि क्या इमरान एक्टिंग के बाद निर्देशन की ओर रुख करेंगे तो इसपर उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है तो उनके भीतर एक लेखक छुपा हुआ है. मैं नहीं जनता वो अपनी फिल्म का निर्देशन कब करेंगे. मैं उनपर किसी तरह का दबाव नहीं डालूंगा. लेकिन एक दोस्त के नाते ये कह सकती हूं वो जल्द अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगे."
गौरलतब है कि इससे पहले खबर आई थी कि अपने धर्म का पालन करने और इसपर अमल करने का फैसला करते हुए आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भी फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया था.