Ullu की नई वेब सीरीज में नजर आएंगी Bigg Boss फेम अर्शी खान, बोल्डनेस की सारी हद्दें पार करती दिखाई दी
ट्रेलर में अर्शी खान शारिब हाशमी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. जो बेहद ही हॉट एंड सेक्सी है. जिसे देखकर शारिब के बॉस नसीर अब्दुलाह की नजर खराब हो जाती है.
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम अर्शी खान (Arshi Khan) वैसे तो आए दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपनी बेबाक बातों से लोगों की बोलती बंद कर देने वाली अर्शी अब अपनी हॉट (Hot) अदाओं से लोगों के होश उड़ा रही हैं. उनका कातिल लुक फैन्स के दिलोदिमाग को हिला रहा है. क्योंकि उनकी सीरिज द डेविल इनसाइड (The Devil Inside) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें अर्शी खान इरोटिक पोज देती दिखाई दे रही हैं. इस वेब सीरिज में अर्शी कई दमदार कलाकारों के साथ दिखाई दे रही हैं. जिसमें शारिब हाशमी, नसीर अब्दुलाह और अनन्या सेन गुप्ता अहम् किरदार निभाते दिखाई देंगे.
बात करें ट्रेलर की तो इसमें अर्शी खान शारिब हाशमी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. जो बेहद ही हॉट एंड सेक्सी है. जिसे देखकर शारिब के बॉस नसीर अब्दुलाह की नजर खराब हो जाती है. ऐसे में वो शारिब को एक ऑफर देता है. जिसे जानकार शारिब भड़क जाता है. लेकिन दूसरी तरफ अर्शी पति के बॉस के साथ चली जाती है. जिसके बाद क्या कुछ ड्रामा होगा वो इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा.
उल्लू एप हमेशा से ही अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जाना जाता है. इस पर आए दिन नए नए इरोटिक फिल्में रिलीज होती है. ऐसे में अब अर्शी खान का जलवा भी इस एप पर देखने को मिलेगा.