Bigg Boss 18: सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' के लिए बढ़ाई अपनी फीस? जानिए नए सीजन की डिटेल्स!

'बिग बॉस 18' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान होंगे, हालांकि उनकी रिब इंजरी के चलते ऐसी अफवाहें थीं कि वे शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Close
Search

Bigg Boss 18: सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' के लिए बढ़ाई अपनी फीस? जानिए नए सीजन की डिटेल्स!

'बिग बॉस 18' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान होंगे, हालांकि उनकी रिब इंजरी के चलते ऐसी अफवाहें थीं कि वे शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

मनोरंजन Team Latestly|
Bigg Boss 18: सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' के लिए बढ़ाई अपनी फीस? जानिए नए सीजन की डिटेल्स!

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान होंगे, हालांकि उनकी रिब इंजरी के चलते ऐसी अफवाहें थीं कि वे शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि सलमान खान शो का हिस्सा रहेंगे और अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ 'बिग बॉस 18' को भी संभालेंगे. इस साल, अब्दु रोज़िक भी कुछ सेगमेंट्स में सलमान के साथ को-होस्ट के रूप में नजर आएंगे. Salman Khan की पसली की चोट ने बढ़ाई चिंता, इवेंट में खड़े होने में हुई परेशानी; फैंस ने की जल्दी ठीक होने की दुआ (Watch Video)

खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस 18' की शुरुआत 5 अक्टूबर, 2024 से होगी. पिछले साल सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' के हर एपिसोड के लिए करीब 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, यानी हर एपिसोड के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये. महीने भर में उनकी कमाई करीब 50 करोड़ रुपये थी. लेकिन इस बार, सूत्रों के मुताबिक, उनकी फीस में इजाफा हुआ है और अब वे 'बिग बॉस 18' के लिए महीने का करीब 60 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. Salman Khan on Remaking Sholay: सलमान खान ने जताई 'शोले' रीमेक करने की इच्छा, कहा - 'मैं जय और वीरू दोनों का किरदार निभा सकता हूं'

'बिग बॉस 18' के संभावित सेलेब्रिटी प्रतिभागी इस सीजन में संभावित प्रतिभागियों में ज़ान खान, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, समय रैना, पल्लव सिंह और अन्य के नाम सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में शो में टीवी सेलेब्स की संख्या में कमी देखी गई है. हालांकि, 'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन भी जियोसिनेमा पर काफी सफल रहे हैं. पिछले साल, मुनव्वर फारूकी ने शो जीता था और अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप रहे थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel