'Bigg Boss 17: मां के सामने आते ही रो पड़े विक्की, बोले 'कितनी गंदी लड़ाई...'
'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में अंकिता लोखंडे की मां वंदना पांडिस लोखंडे और विक्की जैन की मां रंजना जैन उपस्थित होंगी और दोनों के बीच के मुद्दों को संबोधित करेंगी.
मुंबई, 25 नवंबर : 'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में अंकिता लोखंडे की मां वंदना पांडिस लोखंडे और विक्की जैन की मां रंजना जैन उपस्थित होंगी और दोनों के बीच के मुद्दों को संबोधित करेंगी. नए प्रोमो शो में, विक्की की मां जोड़े को शो के अंदर उनकी "गंदी लड़ाई" (बुरे झगड़े) के बारे में बता रही हैं.
उन्हें यह कहते हुए सुना गया : "तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई और यहां कितनी गंदी लड़ाई हो रही है, बताओ. जब तुमलोग मिलते हो ना बेटा, तब प्यार से मिलो. प्रेम रखो." विक्की अपनी मां को देखकर भावुक हो जाता है. यह भी पढ़ें : Happy Birthday Jhulan Goswami: 41 साल की हुई टीम इंडिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, फैंस ने जन्मदिन पर लगाई शुभकामनाओं की झड़ी, देखें Tweets
अंकिता अपनी मां को देखती हैं और वो भी भावुक हो जाती हैं. उनकी मां विक्की और उन्हें दोनों को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं.अंकिता को यह कहते हुए सुना जाता है: "आई लव यू मां. आई मिस यू मम्मा."