�णा की मॉडल पलक सैनी का VIDEO फर्जी दावे के साथ वायरल">Fact Check: क्या मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत को 15 टुकड़ों में काटने के बाद 'अश्लील डांस' किया? हरियाणा की मॉडल पलक सैनी का VIDEO फर्जी दावे के साथ वायरल
Close
Search

Bigg Boss 13 Day 3 Update: अस्पताल में तब्दील हुआ बिग बॉस का घर, पारस छाबरा और टीम ने सिद्धार्थ शुक्ला का किया ऐसा हाल

'बिग बॉस 13' में आज कंटेस्टेंट्स को उनका पहला साप्ताहिक कार्य सौंप दिया गया है और इसी के तहत 'बिग बॉस' का घर अस्पताल में तब्दील हो गया है. इसी के तहत कंटेसटेंट्स टास्क जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आए और इसी से क्रिएट हुए हाई वोल्टेज ड्रामा.

मनोरंजन Akash Jaiswal|
Bigg Boss 13 Day 3 Update: अस्पताल में तब्दील हुआ बिग बॉस का घर, पारस छाबरा और टीम ने सिद्धार्थ शुक्ला का किया ऐसा हाल
बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors/Instagram)

Bigg Boss 13 Day 3 Update: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का आज महज तीसरा दिन है और घर में ड्रामा और विवाद शुरू हो हो चुका है. बिग बॉस ने आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनका पहला साप्ताहिक कार्य सौंपा है 'बिग बॉस हॉस्पिटल'. (Bigg Boss Hospital) इस टास्क में 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का घर मानों अस्पताल में तब्दील कर दिया गया जहां एक टीम होगी मरीजों की तो वहीं एक टीम होगी मीडिकल स्टाफ. यहां हॉस्पिटल स्टाफ को अपने मरीजों को बारी-बारी से ऑपरेशन थिएटर में ले लेकर उनका इलाज करना होता है. अब यहां ट्विस्ट ये है कि ऑपरेशन थिएटर की लाइट ऑफ होने से पहले अगर मरीज कुर्सी से उठ जाते हैं तो हॉस्पिटल स्टाफ की जीत होगी.

इस कार्य को पूरा करने के लिए पारस छाबरा अपनी टीम के साथ पहले ही तैयारी कर लेते हैं. पारस कुर्सी पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला को काफी हद तक टॉर्चर करते हैं.

मनोरंजन Akash Jaiswal|
Bigg Boss 13 Day 3 Update: अस्पताल में तब्दील हुआ बिग बॉस का घर, पारस छाबरा और टीम ने सिद्धार्थ शुक्ला का किया ऐसा हाल
बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors/Instagram)

Bigg Boss 13 Day 3 Update: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का आज महज तीसरा दिन है और घर में ड्रामा और विवाद शुरू हो हो चुका है. बिग बॉस ने आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनका पहला साप्ताहिक कार्य सौंपा है 'बिग बॉस हॉस्पिटल'. (Bigg Boss Hospital) इस टास्क में 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का घर मानों अस्पताल में तब्दील कर दिया गया जहां एक टीम होगी मरीजों की तो वहीं एक टीम होगी मीडिकल स्टाफ. यहां हॉस्पिटल स्टाफ को अपने मरीजों को बारी-बारी से ऑपरेशन थिएटर में ले लेकर उनका इलाज करना होता है. अब यहां ट्विस्ट ये है कि ऑपरेशन थिएटर की लाइट ऑफ होने से पहले अगर मरीज कुर्सी से उठ जाते हैं तो हॉस्पिटल स्टाफ की जीत होगी.

इस कार्य को पूरा करने के लिए पारस छाबरा अपनी टीम के साथ पहले ही तैयारी कर लेते हैं. पारस कुर्सी पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला को काफी हद तक टॉर्चर करते हैं.

उनकी वैक्सिंग कर दी जाती है और साथ ही उनपर गोबर भी दाल दिया जाता है लेकिन सिद्धार्थ खुदको शांत रखकर ये सब सहन करते हैं. उनका हाल देखकर रश्मि देसाई और आरती सिंह भी रोने लगती हैं.

देवोलीना भट्टाचार्य और पारस छाबरा मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला के पैरों पर वैक्स करते हैं लेकिन सिद्धार्थ है कि सभी टॉर्चर को सह कर टास्को जी जाते हैं. इसके बाद दलजीत कौर और माहिरा शर्मा मिलकर कोएना मित्रा और सिद्धार्थ डे को इसी टास्क में चुनौती देते हैं. दलजीत और माहिरा खाने के विभिन्न सामान लेकर कोएना मित्रा और सिद्धार्थ डे को खिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन अंत में उन्हें हराने में नाकामयाब साबित होते हैं.

इसके बाद शेफाली बग्गा और शहनाज गिल मिलकर रश्मि देसाई और आरती सिंह को टॉर्चर करने का फैसला करते हैं. इस दौरान शेफाली आरती को खाने के लिए कई ऐसी बातें बोलती है जिससे वह भड़क उठे लेकिन आरती अपना संयम बनाए रखती हैं. इस दौरान आरती के आंसू भी निकल आते हैं लेकिन वह खुद को काबू में रखती है आरती का सयम देखकर रश्मि देसाई भी हैरान रह जाती हैं. आरती और रश्मि यह टास्क जीत जाते हैं.

टास्क का के अंत में सिद्धार्थ शुक्ला आरती सिंह से कहते हैं कि वो उनसे इस बात से नाराज हैं कि टास्क परफॉर्म करते समय वह रो पड़ी.अब कल के एपिसोड में हमें फेरबदल देखने को मिलेगा क्योंकि आज जो कंटेस्टेंट्स मरीज के रूप में नजर आए थे कल वह हॉस्पिटल स्टाफ के रूप में नजर आएंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
About Us | Terms Of Use | Contact Us 
Download ios app Download ios app