Bigg Boss 12: नेहा पेंडसे का हॉट पोल डांस वीडियो जिसने पार की बोल्डनेस की सारी हद्दें
नेहा पेंडसे अब सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 12’ में बतौर कांटेस्टेंट नजर आएंगी
सलमान खान का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 12' की शुरुआत 16 सितंबर की रात को बेहद ग्रैंड अंदाज में की गई. इस साल शो पर कांटेस्टेंट Singles v/s Doubles के रुप में नजर आएंगे. एक तरफ जहां फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स को इस शो पर देखकर खुश हैं वहीं नेहा पेंडसे भी इस साल शो में भाग ले रही हैं. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकी नेहा की अदाओं पर उनके फैंस मर मिटते हैं.
सोशल मीडिया पर भी उनके कई सारे फैन क्लब्स हैं. हम आपको नेहा का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप ये समझ जाएंगे कि उनकी फिट और आकर्षक पर्सनालिटी का राज क्या है.
अपने फिटनेस को लेकर सजग रहने वाली नेहा अपने फ्री टाइम में पोल डांस भी करती हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो भी मौजूद है जिसमें नेहा पोल डांस करती दिख रही हैं और इसका भरपूर आनंद ले रही हैं.
नेहा का ये वीडियो बेहद हॉट है और इसमें वो अपने सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं. पोल डांस के साथ ही नेहा यहां एक्सरसाइज भी करती दिख रही हैं. हमेशा अपने फैंस को इंटरटेन करने वाली नेहा अब ‘बिग बॉस 12’ के माध्यम से सभी का मनोरंजन करेंगी.
इस शो पर नेहा के साथ ही सृष्टि रोडे, सबा खान, सोमी खान, दीपक ठाकुर, उर्वशी वाणी, रोशमी बनिक, कृति वर्मा, श्रीसंत, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू,दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह, सौरभ पटेल, शिवाशीष मिश्रा और करणवीर बोहरा नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में इस बार 6 जोड़ियां और 5 सिंगल्स हैं. जिस तरह शो का आगाज हुआ है, ऐसा लग रहा है कि इस बार दर्शकों को पहले सीजन्स के मुकाबले और भी ज्यादा मनोरंजन मिलेगा.