Bhojpuri Hot Song: पवन सिंह और काजल राघवानी की सुहागरात के रिहर्सल वाला गाना छाया यूट्यूब पर, केमिस्ट्री देखकर रह जाएंगे दंग

इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी देखते ही बन रही हैं. काजल अपनी अदाओं से तो पवन अपने अंदाज से दर्शकों का दिल चुरा रहें हैं.

पवन सिंह और काजल राघवानी का गाना (Image Credit: YouTube)

Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की लोगों की बीच जबरदस्त फॉलोविंग हैं. अपने अभिनय के साथ साथ पवन अपनी गायकी से भी सभी का दिल जीत लेते हैं. पवन सिंह के ज्यादातर गाने आए दिन यूट्यूब पर छाए रहते हैं. लोगों को पवन की मस्त मस्त आवाज बेहद पसंद आती है. फिर चाहे वो कोई पार्टी सॉन्ग हो या रोमांटिक गाना हर बार पवन अपनी जबरदस्त छाप छोड़ते हैं. परदे पर हर हिरोइन के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है. ऐसे में पवन सिंह अब एक बार फिर लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. पवन सिंह का गाना चल चला रानी रिहलसल करा दी काफी पॉपुलर हुआ.

इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी देखते ही बन रही हैं. काजल अपनी अदाओं से तो पवन अपने अंदाज से दर्शकों का दिल चुरा रहें हैं. फिल्म मैंने उनको साजन चुन लिया में पवन और काजल का गाना काफी कमाल का है. इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. आप भी देखिए ये ख़ास गाना.

हाल ही में पवन सिंह तब चर्चा में आ गए थे जब उनकी कोस्टार अक्षरा सिंह ने पवन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि पवन उन्हें कई फिल्मों से बाहर करवा रहे थे.

Share Now

\