Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी फिल्मों में बोल्ड गाना होना बेहद ही आम बात है. क्योंकि दर्शक के बीच इन फिल्मों में आइटम सॉन्ग (Item Song) की बड़ी मांग रहती हैं. ऐसे में मेकर्स भी दर्शकों की मांग दरकिनार ना कर जमकर बोल्ड गाने भरते हैं. यही वजह है कि ये गाने फिल्म रिलीज के बाद भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. लेकिन गाने में अगर खेसारी लाल यादव (खेसारी लाल यादव) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का साथ हो तो गर्दा उड़ना लाजमी हैं. परदे पर दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री होती है. दोनों के केमिस्ट्री से सजा एक ऐसा ही गाना काफी पॉपुलर हो रहा है. जिसका नाम है 'बदनाम जवानियां होई जान.'
यूट्यूब पर ये गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. 'बदनाम जवानियां होई जान' को खेसारी लाल यादव औप खुशबू जैन ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक घुंघरू ने दिया है. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: पवन सिंह का ये बोल्ड भोजपुरी गाना फैंस को बना रहा दीवाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे हवा
फिल्म इंतकाम के इस गाने की 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जाहिर है भोजपुरी के तमाम हॉट और बोल्ड गानों में से एक ये जो है.