भारती सिंह और उनके पति को हुई यह बीमारी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को डेंगू की बीमारी हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को डेंगू की बीमारी हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है. खबरों की माने तो हर्ष और भारती बीते कुछ दिनों से बीमार थे. डॉक्टर्स ने जब उनका ब्लड टेस्ट करवाया, तो यह देखा गया कि उनके प्लेटलेट्स कम है. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. कहा जा रहा है कि 22 सितंबर को दोनों को तेज बुखार आया, जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती हुए. जब तक दोनों पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो जाते, तब तक उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में ही रखा जाएगा.
भारती और हर्ष के फैन्स इस खबर को सुन काफी दुखी होंगे. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
आपको बता दें कि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि हर्ष और भारती इस बार बिग बॉस 12 में भाग लेगे. जब शो का लॉन्च किया गया था, तब इस बात की घोषणा की गई. लेकिन ऐसा सिर्फ शो के लिए उत्सुकता बढ़ाने के लिए किया गया था. यह भी बताया गया कि इसके लिए दोनों को भारी रकम भी दी गई.