ए आर रहमान ने 'लव सोनिया' के लिए बिशप ब्रिग्स संग हाथ मिलाया
एआर रहमान (Photo Credits: File Photo)

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान और ब्रिटिश मूल के अमेरिकी गायिका-गीतकार बिशप ब्रिग्स ने आगामी फिल्म 'लव सोनिया' के 'आई एम मोर' नामक गीत के लिए हाथ मिलाया है. यह 17 वर्षीय युवती की कहानी है, जो भारत, हॉन्ग कॉन्ग और लॉस एंजेलिस में फैले मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाती है.

ब्रिग्स ने कहा, "लव सोनिया एक फिल्म से ज्यादा है, यह एक आंदोलन, बातचीत और आज दुनिया में, जो हो रहा है वही है. मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं."

उन्होंने कहा, "ए.आर. पूर्ण आदर्श हैं और किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सहयोग करना, जो वास्तव में मुझे प्रेरित करते हैं, एक अविश्वसनीय अनुभव है. मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी. तबरेज और ए.आर. दिग्गज हैं और उनके साथ काम करना खास है, मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं."

फिल्म में मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, अनुपम खेर, सई ताम्हणकर, आदिल हुसैन, डेमी मूरे और फ्रीडा पिन्टो शामिल हैं.

'लव सोनिया' 14 सितंबर को रिलीज होगी.