अमेरिकी XXX पोर्न स्टार जेसिका जेम्स की मौत, घर में मिली डेड बॉडी
जेसिका जेम्स (Photo Credits: Instagram)

अमेरिकी XXX पोर्न स्टार (XXX Porn Star) जेसिका जेम्स (Jessica Jaymes) का निधन हो गया. जेसिका की डेड बॉडी लॉस एंजेलिस (Los Angeles) स्थित उनके घर से मिली है. बताया जा रहा है कि जेसिका को मानसिक बीमारी थी और उन्हें दौरे भी पड़ते थे. जेसिका बीते कुछ दिनों से फोन और मैसेजेस के जवाब नहीं दे रहीं थी जिसके बाद उनके पति उनका हाल जानने घर पहुंचे.

वहां पहुंचने पर जेसिका उन्हें जमीन पर बेहोश पड़ी हुई मिली जिसके बाद उन्होंने फौरन एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत (dead) घोषित कर दिया गया. लॉस एंजेलिस की काउंटी पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेसिका के घर से दवाइयों की एक लिस्ट भी मिली है.

आपको बता दें कि जेसिका 43 वर्ष की थीं और उनका असली नाम जेसिका माइकल रीडिंग था. जेसिका ने 2002 में 26 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Film Industry) में कदम रखा. जेसिका ने अपने 17 साल के लंबे करियर में 230 से भी ज्यादा पोर्न फिल्मों (porn films) में काम किया है.

इसी के साथ वो टीवी शोज और सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. साल 2016 और 2017 में उन्होंने Weeds के दो एपिसोड में काम किया था. इसके अलावा वो रियलिटी शो Vivid Valley का हिस्सा भी रह चुकी हैं.