अली फजल ने लगाया बकाये का भुगतान न करने का आरोप
अभिनेता अली फजल ने प्रकाश राज निर्देशित फिल्म 'तड़का' के निर्माताओं पर बकाये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. तापसी पन्नू और अली फजल अभिनीत फिल्म 'तड़का' बौद्धिक संपदा अधिकारों को लेकर कानूनी पचड़े में फंसी हुई है और इस बीच जी म्यूजिक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर फिल्म के एक गाने को अपलोड कर दिया और इसे ट्वीट भी किया.
अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) ने प्रकाश राज निर्देशित फिल्म 'तड़का' (Tadka) के निर्माताओं पर बकाये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और अली फजल अभिनीत फिल्म 'तड़का' बौद्धिक संपदा अधिकारों को लेकर कानूनी पचड़े में फंसी हुई है और इस बीच जी म्यूजिक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर फिल्म के एक गाने को अपलोड कर दिया और इसे ट्वीट भी किया.
गुरुवार को जब अली की नजर सोशल मीडिया पर इस गाने पर पड़ी तो उन्हें झटका लगा.
अली ने ट्वीट किया, "जहां तक मुझे याद है, फिल्म के निर्माताओं पर अदालत में एक मामला चल रहा है. चेक बाउंस हो गए हैं. कलाकारों और क्रू को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रोमोशनल गाने को देखकर चकित हूं."
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने समीर दीक्षित और जतिश वर्मा संग मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये तीनों मूवी मेकर्स नामक एक फिल्म निर्माण कंपनी के साझेदार भी हैं.