मोदी सरकार के इस बड़े फैसले पर अक्षय कुमार ने कहा - खुशी से आंखें भर गईं

मोदी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बेहद खुश हैं

अक्षय कुमार (Photo Credits : Instagram)

मोदी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बेहद खुश हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' ने माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयत्न किया था. यह फिल्म इसी साल फरवरी के महीने में  रिलीज हुई थी और इस फिल्म के लिए अक्षय की जमकर तारीफ भी की गई थी. इस फिल्म के बाद अक्षय ने सरकार से सैनिटरी पैड्स पर टैक्स में छूट देने की गुजारिश की थी. पहले सैनिटरी पैड्स पर जीएसटी लगता था पर अब सरकार ने इसे जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है. सरकार के इस कदम से अक्षय काफी प्रसन्न हैं.

अक्षय ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि, "यह उनमें से एक दिन है जब एक खबर आपकी आंखों में खुशी के आंसू ले आती है और आपके दिल से जुड़ा हुआ एक कॉज पूरा हो जाता है. माहवारी स्वच्छता की अहमियत समझने के लिए और सैनिटरी पैड्स पर टैक्स की छूट देने के लिए शुक्रिया, जीएसटी काउंसिल. मुझे विश्वास है कि देश की करोड़ों औरतें चुप रहकर आपको धन्यवाद कह रही होगी."

ट्विंकल ने भी इस बारे में ट्वीट किया और लिखा कि, "जब मैंने इस बारे में सवाल उठाए थे कि क्यों सैनिटरी पैड्स पर जीएसटी लगता है तो लोग मेरी आलोचना कर रहे थे पर अब पॉजिटिव रिजल्ट्स देखकर मुझे खुशी हो रही है."

आपको बता दें कि फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी अहम भूमिका में नजर आई थी. इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया था.

Share Now

\