कमाई के मामले में अक्षय कुमार बॉलीवुड में अव्वल, फोर्ब्स की लिस्ट में मिला ये स्थान

फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट को जारी कर दी है. भारत की तरफ से अक्षय कुमार इकलौते ऐसे एक्टर है जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. फोर्ब्स के अनुसार अक्षय कुमार एक साल में 444 करोड़ की कमाई की है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया (World) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट को जारी कर दी है. भारत के लिए ये काफी हैरान करने वाली लिस्ट है. भारत की तरफ से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इकलौते ऐसे एक्टर है जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. अक्षय कुमार को इस लिस्ट में 35वें नंबर पर जगह मिली है. आपको बता दे कि मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार जून 2018 से जून 2019 तक के बीच में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा कमाई की. अक्षय ने 444 करोड़ की कमाई की है.

एक साल में औसतन 3 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार की कमाई फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब पैसे कमाते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय इस समय 20 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं. अक्षय की इस कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट के अनुसार कमाई के मामले में अक्की इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना, जैकी चैन, स्कारलेट जोहानसन और ब्रैडली कूपर से भी आगे है.

आखिरी बार फिल्म केसरी में नजर आने वाले अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. जबकि उनकी आनेवाली फिल्मों में मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी शामिल हैं. हाल ही में अक्षय ने अपनी फिल्म मिशन मंगल का टीजर सामने लाया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ये फिल्म इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है. जबकि हाउसफुल 4 और गुड न्यूज भी इसी साल रिलीज होंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

ISPL T10 2025 Season 2 Team Names and Owners List: 26 जनवरी को होगा भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आगाज, यहां जानें की टीमों के नाम और मालिकों के बारे में पूरी डिटेल्स

Bhooth Bangla Posters: अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' के पोस्टर किए शेयर, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज (View Posters)

Bangladesh Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, शर्मिन अख्तर और फरगाना हक ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा; यहां देखें BAN W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match Live Streaming In India: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\