कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की कुछ प्राइवेट फोटोज 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अक्षरा ने अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए अपना दुख व्यक्त किया है. अक्षरा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ये बेहद दुख की बात है कि जहां देशभर में मी टू मूवमेंट से से लोग जाग रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी जवान लड़की की प्राइवेट फोटोज को इंटरनेट पर लीक करके उसे तंग करे"
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर अक्षरा की फोटोज लीक होने के बाद बहस की जा रही थी कि उनकी ये फोटोज एडिट की गई हैं वहीं अब खुद अक्षरा ने इस बात को कबूल किया है कि वो साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं. उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से मदद मांगी है.
उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा, "हाल ही में मेरे कुछ प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गए थे. ये सब किसने और क्यों किया ये मैं नहीं जानती हूं. लेकिन मैं ये जरूर जानती हूं कि एक जवान लड़की की फोटोज को इस तरह से अपने मजे के लिए लीक करके उसे परेशान किया जा रहा है. ये बात और भी गहरे जख्म सी लगती है जब कोई इन फोटोज को और भी आकर्षक हैडलाइन देकर शेयर करके इस काम में शामिल हो जाता है और मेरी मजबूरी का फायदा उठाता है."
@MumbaiPolice @Cybercellindia pic.twitter.com/JS1lJVdD6u
— Kutty Haasan (@aksharahaasan1) November 7, 2018
अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को टैग किया. अक्षरा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम को शिकायत दर्ज करा दी है. अब ऑफिसर्स आरोपी का पता लगाने में जुटे हुए हैं.