हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट को डेट कर रही हैं नेहा कक्कड़?

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए कई दफा प्यार का इजहार कर चुके थे. मगर बाद में किसी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. अब कहा जा रहा है कि नेहा कक्कड़ किसी और को डेट कर रही हैं

हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट को डेट कर रही हैं नेहा कक्कड़?
नेहा कक्कड़ (Photo Credits: Instagram )

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए कई दफा प्यार का इजहार कर चुके थे. मगर बाद में किसी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. इसके बाद नेहा कक्कड़ पूरी तरह टूट गई थी. उन्होंने कई दफा सोशल मीडिया पर और टीवी शोज में अपने दिल का दर्द का बयां किया. अब कहा जा रहा है कि नेहा कक्कड़ किसी और को डेट कर रही हैं.

खबरों के अनुसार नेहा इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट विभोर पाराशर के साथ रिलेशनशिप में है. विभोर इंडियन आइडल 10 के कंटेस्टेंट थे और नेहा उस शो को जज कर रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि विभोर इन रिपोर्ट्स से काफी परेशान है. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए विभोर ने कहा कि, "इन खबरों को अफवाहों की तरह लिया जाना चाहिए. लोगों की मानसिकता सही नहीं है. अगर कोई किसी के करियर को बनाने में उसकी मदद कर रहा है, तो उसके अंदर टैलेंट होगा. मैं सोशल मीडिया पर उन्हें दीदी नहीं बोलता और इसलिए लोगों को लगता है कि वो मेरी गर्लफ्रेंड है."

यह भी पढ़ें:- नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली पर कसा तंज, रिलीज किया 'तेरा घाटा' सॉन्ग का नया वर्जन

अभी तक इस बारे में नेहा कक्कड़ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि नेहा ने कई पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग्स गाए हैं. इस सूची में 'आंख मारे', 'मिले हो तुम', 'मैं तेरा बॉयफ्रेंड' और 'बद्री की दुल्हनिया' जैसे कई गीतों का नाम शुमार है.


संबंधित खबरें

Superstar Singer 3: विक्की कौशल, नेहा कक्कड़ ने 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा तौबा' पर किया डांस

Jacqueline Fernandez और Shakti Mohan ने Neha Kakkar के सॉन्ग 'मुड़ मुड़ के ना देख' पर किया धांसू डांस, देखें Video

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Liplock Photos: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने एफिल टॉवर के सामने किया Kiss, रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल

दिवाली पर 'दो गल्लां' की रिलीज के लिए तैयार नेहा, रोहनप्रीत

\