लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान देखकर बोलीं अभिनेत्री गुल पनाग- विपक्ष के लिए है शोक सभा और शॉक सभा
पीएम मोदी, गुल पनाग और राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के वोटों की गिनती आज सुबह से ही शुरू हो गई और ऐसे में इसके नतीजे जल्द ही सामने होंगे. रुझानों को मद्देनजर रखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अब तक बीजेपी (BJP) के नेतृत्त्व वाली एनडीए (NDA) सकारात्माक रूप से लीड कर रही है. ऐसे में अब देशभर में जनता नतीजों को लेकर काफी उत्साहित है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी चुनाव को लेकर काफी रोमांच देखा जा रहा है.

आज एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ये तो विपक्ष के लिए शोक सभा बनती जा रही है."

इसके बाद एक और ट्वीट करके उन्होंने कहा, "और शॉक सभा भी..."

इसी के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, "प्रजातंत्र के इस महोत्सव में आज भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा। जय हो।"

आपको बता दें कि ट्विटर पर अब गर तरह से लोग चुनाव के नतीजों को लेकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही अपनी उम्मीदें जता रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से इस बार जया प्रदा, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, दिनेश लाल यादव, रवि किशन, सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर जैसे नामचीन कलाकार चुनावी मैदान में उतरे हैं.

अब नतीजे सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसकी किस्मत चमकती है और किसी हार का सामना करना पड़ेगा.