एवेंजर स्टार क्रिस हेम्सवर्थ करेंगे मुंबई में शूटिंग, सामने आई बड़ी जानकारी

क्रिस हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स के अपकमिंग शो 'ढाका' के लिए भारत में शूट कर रहे हैं. अभी उन्होंने अहमदाबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की

क्रिस हेम्सवर्थ (Photo Credits: Facebook)

नेटफ्लिक्स के आगामी शो 'ढाका' को लेकर एवेंजर स्टार क्रिस हेम्सवर्थ इन दिनों भारत में शूट कर रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने इसके लिए उन्होंने अहमदाबाद में शूटिंग पूरी की जिसके बाद अब वो मुंबई का रुख कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई में धारावी और बायकला में वो अब शूटिंग करने की तैयारी में हैं.

बताया जा रहा है कि इसके लिए वो बीते दिनों मुंबई पहुंचे और अब यहां रुक कर वो अपनी फिल्म की शूटिंग का खाम खत्म करेंगे. शूटिंग लोकेशन पर आसानी से ट्रेवल करने के लिए वो यहां होटल में ही रुकेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार,  बायकला की शूटिंग शेड्यूल के लिए  वो अपनी टीम के साथ नरीमन पॉइंट स्थित सी फेसिंग होटल में ठहरने वाले हैं. वहीं धारावी शूट को लेकर उनके होटल स्टे की जानकारी सामने नहीं आई है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में क्रिस बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे.

Share Now

\