अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को पूरे हुए 12 साल, बेटी के साथ मालदीव में मना रहे हैं जश्न
बॉलीवुड की प्रसिद्ध जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को आज 12 साल पूरे हो गए हैं. यह जोड़ी अपनी बेटी आराध्या के साथ मालदीव में शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं.
बॉलीवुड की प्रसिद्ध जोड़ी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी को आज 12 साल पूरे हो गए हैं. यह जोड़ी अपनी बेटी आराध्या के साथ मालदीव में शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. गुरुवार 18 अप्रैल को इस जोड़ी को मुंबई हवाईअड्डे पर देखा गया था, जब वे अपनी वार्षिक छुट्टी मनाने के लिए रवाना हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उस स्थान की तस्वीर शेयर की, जहां वे गए हैं. अभिषेक ने शेयर की हुई ऐश्वर्य की तस्वीर के कैप्शन में लिखा है "हनी और मून" इसके अलावा अभिनेता ने एक और तस्वीर डाली है, जिसमें तीन बाई-साईकिल नजर आ रहे हैं और तीनों पर उनके नाम -अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या लिखे हुए हैं.
वहीं ऐश्वर्या ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसका कैप्शन है, "हमारा साथ हमारे जीवन की दिव्य रौशनी से प्रकाशित है. लव यू आराध्या."