अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन का उमड़ा प्यार, ये स्पेशल फोटोज शेयर करके किया विश
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनके साथ फैमिली फोटो शेयर करते हुए उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया है.
Abhishek Bachchan 44th Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज 44 वर्ष के हो गए हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं. इस खास दिन पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें देखा गया कि अभिषेक ने परिवार के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया. फोटोज को पोस्ट करके ऐश्वर्या ने प्यारभरा नोट भी लिखा है.
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे बेबी-पापा. लव लव लव ऑलवेज." ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, नव्या नवेली नंदा ने हरिद्वार में विसर्जित की ऋतू नंदा की अस्थियां, देखें Photos
ऐश्वर्या द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देखा गया कि वो बर्थडे केक के सामने खड़े फैमिली के साथ पोज कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, पिता अमिताभ बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर अभिषेक की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वो साइकिल पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, "एक दिन और हमेशा तुम्हारे साथ, एक साइकिल पर जो बना है दो लोगों के लिए."