SIP या SIF...कौन सा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है बेस्ट? शेयर मार्केट में निवेश से पहले जानें दोनों में फर्क

What is SIF: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं और असमंजस में हैं कि SIP बेहतर है या नया लॉन्च होने वाला SIF, तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल, निवेश के पुराने और भरोसेमंद तरीकों में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को काफी पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन अब बाजार में SIF यानी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड की एंट्री होने जा रही है. SIP एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा म्यूचुअल फंड्स में लगाते हैं. यह तरीका खासतौर पर सैलरीड क्लास, नए निवेशकों और कम रिस्क लेने वालों के लिए बेस्ट माना जाता है.

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप कम रकम से भी शुरुआत कर सकते हैं और कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है. यानी पैसे धीरे-धीरे बढ़ते हैं और रिटर्न अच्छा मिलता है.

ये भी पढें: Mutual Fund निवेश में भारी गिरावट, 51 लाख SIP अकाउंट मार्च में बंद! स्मॉलकैप फंड्स में दिखी मजबूती

क्वांट म्यूचुअल फंड लॉन्च करेगा SIF

वहीं अब क्वांट म्यूचुअल फंड ने SIF का एलान किया है, जो इसी महीने अगस्त में लॉन्च होने जा रहा है. यह भारत का पहला ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होगा, जिसे खास तौर पर उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जिनके पास मोटी रकम है और जो ज्यादा रिस्क उठा सकते हैं.

क्या है SIF इन्वेस्टमेंट की खासियत

SIF की खास बात ये है कि इसमें निवेश की शुरुआत ही 10 लाख रुपये से होती है. यह ओपन एंडेड, क्लोज एंडेड और इंटरवल एंडेड तीनों ऑप्शन में मिलेगा, यानी आप अपने हिसाब से निवेश की समयसीमा तय कर सकते हैं. SIF में निवेशक को ज्यादा अधिकार मिलते हैं और वह यह तय कर सकता है कि उसका पैसा किस सेक्टर या कंपनी में लगाया जाए.

SIP या SIF, किसमें ज्यादा फायदा?

अब सवाल उठता है कि SIP और SIF में से कौन सा बेहतर है? इसका जवाब आपकी निवेश क्षमता और रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करता है. अगर आप छोटे निवेशक हैं और हर महीने कुछ रकम बचाकर निवेश करना चाहते हैं तो SIP आपके लिए परफेक्ट है. लेकिन अगर आप हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर हैं, बड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और बाजार को अच्छी तरह समझते हैं, तो SIF आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

दोनों में से किसी भी विकल्प को चुनने से पहले जरूरी है कि आप अपनी फाइनेंशियल स्थिति, जोखिम लेने की क्षमता और लॉन्ग टर्म गोल्स को ध्यान में रखें. बिना रिसर्च या एक्सपर्ट सलाह के कोई फैसला न लें.

Disclaimer: Latestly.com पर व्यक्त किए गए विचार विशेषज्ञों के निजी विचार हैं. वेबसाइट या प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. पाठकों को सलाह दी जाती है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें.