Tesla Opens First Showroom in Mumbai Today: भारत के लिए खुशखबरी! टेस्ला आज मुंबई में खोलेगा अपना पहला शोरूम

भारत के लिए खुशखबरी है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आज मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने जा रही है. यह शोरूम देश की आर्थिक राजधानी के बीकेसी इलाके में खुलेगा है और इसे ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ नाम दिया गया है

Tesla Opens First Showroom in Mumbai Today:  भारत के लिए खुशखबरी है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आज मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने जा रही है. यह शोरूम देश की आर्थिक राजधानी के बीकेसी इलाके में खुलेगा और इसे ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ नाम दिया गया है. यह सेंटर 4,000 वर्ग फुट के रिटेल स्पेस में तैयार किया गया है, जो एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर के नजदीक स्थित है.

मैन्युफैक्चरिंग नहीं सिर्फ भारत में सिर्फ बिक्री होगी

हालांकि टेस्ला फिलहाल भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं कर रही है, लेकिन कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री और सर्विस नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. यह एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को टेस्ला वाहनों को नजदीक से देखने, समझने और बुकिंग करने का अवसर देगा. यह भी पढ़े: Tesla Cars: टेस्ला पर केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी ने दी जानकारी, कहा..केवल शोरूम खोलकर अपनी कारें बेचना चाहती है, उसके अलावा कोई विकास नहीं;VIDEO

भारत में टेस्ला की चार प्रमुख प्रॉपर्टीज

टेस्ला की भारत में अब कुल चार कमर्शियल लोकेशंस हैं . पुणे में एक इंजीनियरिंग हब, बेंगलुरु में एक पंजीकृत कार्यालय, बीकेसी में अस्थायी ऑफिस और अब मुंबई के कुर्ला पश्चिम में एक नया सर्विस सेंटर. जून में कंपनी ने कुर्ला में 24,500 वर्ग फुट का स्पेस लीज पर लिया, जो आगामी शोरूम के पास ही स्थित है और एक वाहन सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेगा.

जमीन 5 साल की लीज पर

जानकारी के अनुसार, टेस्ला ने लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 5 साल की लीज डील की है. कंपनी ने बेलिसिमो इन सिटी एफसी मुंबई वन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लीज और लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत टेस्ला को शुरुआती मासिक किराया ₹37.53 लाख देना होगा. पूरी अवधि के दौरान कंपनी लगभग ₹25 करोड़ का भुगतान करेगी, जिसमें ₹2.25 करोड़ की सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है.

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री HD कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला भारत में फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में रुचि नहीं दिखा रही है. उन्होंने साफ किया कि कंपनी फिलहाल केवल शोरूम और सर्विस नेटवर्क के ज़रिए अपनी कारों की बिक्री पर फोकस कर रही है.

(इनपुट एजेंसी)

Share Now

\