BMW मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतरी, नया आर18 मॉडल लॉन्च

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतर गई है. कंपनी ने अपना पूरी तरह नया आर18 मोटरसाइकिल मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है.

बीएमडब्ल्यू लोगो (Photo Credits: File Photo)

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतर गई है. कंपनी ने अपना पूरी तरह नया आर18 मोटरसाइकिल मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है. बीएमडब्ल्यू आर18 दो संस्करणों में पेश की गई है. इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 18.9 लाख रुपये और 21.9 लाख रुपये है.

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस मॉडल का ऑर्डर आज से ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर को दिया जा सकता है. यह भी पढ़े:  ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर फिल्म प्रोड्यूसर की बीएमडब्लू कार से जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज

बीएमडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू आर18 के जरिये बीएमडब्ल्यू मोटोराड क्रूजर खंड में उतर गई है. इसकी काफी समय से प्रतीक्षा थी. भारत में बाइक प्रेमी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.’’

Share Now

\