BMW ने नई 3 सीरीज की सेडान उतारी, कीमत 41.4 लाख रुपये से शुरू

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 3 श्रृंखला की सेडान का नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये है. इस वाहन में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12.3 इंच के टच स्क्रीन के साथ एपल कारप्ले इन्फोटेनमेंट की खूबियां हैं

बीएमडब्ल्यू लोगो (Photo Credits: File Photo)

गुरुग्राम : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी 3 श्रृंखला की सेडान का नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा है कि यह नया संस्करण लंबा और चौड़ा है लेकिन इसका वजन पुराने संस्करण से 55 किलोग्राम कम है.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुद्रेतज सिंह (Rudratej Singh) ने कहा कि 3 श्रृंखला बीएमडब्ल्यू का ‘दिल और आत्मा’ है. यह पिछले चार दशक से ड्राइविंग करने वालों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करता रहा है.

यह भी पढ़ें : Hyundai Grand i10 Nios भारत में 20 अगस्त को होगी लॉन्च, 11 हजार रुपए में कर सकते हैं बुकिंग, जानें इसके दमदार फीचर्स

यह वाहन दो डीजल और एक पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध होगा. डीजल संस्करण की कीमत 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये है. पेट्रोल संस्करण का दाम 47.9 लाख रुपये है. इस वाहन में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12.3 इंच के टच स्क्रीन के साथ एपल कारप्ले इन्फोटेनमेंट की खूबियां हैं.

Share Now

\