2025 Tata Tiago Launched: नए टाटा टियागो का टीजर जारी, फेसलिफ्ट में होंगे नए फीचर्स और बदलाव; जानें क्या होगी कीमत?

टाटा मोटर्स ने अपनी नई 2025 टाटा टियागो का पहला टीजर इमेज जारी किया है, जो जल्द ही भारत में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा.

2025 Tata Tiago Launched: नए टाटा टियागो का टीजर जारी, फेसलिफ्ट में होंगे नए फीचर्स और बदलाव; जानें क्या होगी कीमत?
Photo- Instagram/@TATA.ev

2025 Tata Tiago Launched: टाटा मोटर्स ने अपनी नई 2025 टाटा टियागो का पहला टीजर इमेज जारी किया है, जो जल्द ही भारत में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. यह हैचबैक टाटा मोटर्स की सबसे किफायती कारों में से एक है और अब इसे एक फेसलिफ्ट मिलने जा रहा है. इस नए मॉडल में कुछ बाहरी बदलाव और नई फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. टीजर इमेज से यह साफ पता चलता है कि नई टियागो का डिज़ाइन वर्तमान मॉडल से काफी मिलता-जुलता रहेगा, लेकिन इसमें थोड़ा सा संशोधित फ्रंट फेशिया देखने को मिल सकता है.

साथ ही, पीछे की तरफ एक नया शार्क फिन एंटीना भी जोड़ा गया है. वहीं, इसके साइड में पहले जैसी ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स भी नजर आ रहे हैं, जो मौजूदा मॉडल में भी हैं.

ये भी पढें: Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में 5% गिरावट, UBS ने क्यों दी सेल रेटिंग? जानें इसकी वजह

नए टाटा टियागो का टीजर जारी

नए फीचर्स और वेरिएंट

इंटीरियर्स में भी कुछ बदलावों की उम्मीद है. नई टियागो में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसमें अपडेटेड कनेक्टेड फीचर्स होंगे. इसके अलावा, एक वैकल्पिक सनरूफ का भी विकल्प दिया जा सकता है, जो कार की प्रीमियम फील को बढ़ाएगा. इंजन की बात करें तो, नई टियागो में वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 85 BHP और 113 Nm की पावर उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा.

फेसलिफ्ट में बदलाव संभव

2025 टाटा टियागो EV में भी इसी तरह के अपडेट्स की उम्मीद है. दोनों वर्शन नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आएंगे. इस फेसलिफ्ट के साथ टाटा टियागो का यह नया वर्शन और भी आकर्षक और सुविधाजनक हो सकता है, जिससे ग्राहकों को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिल सकता है.

शुरुआती कीमत ₹4.99 लाख

इसकी शुरुआती कीमत का खुलासा भी हो गया है. भारतीय ऑटो दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 2025 टाटा टियागो ICE की कीमत ₹4.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) होगी.


संबंधित खबरें

Starbucks Ordered To Pay USD 50 Million: लापरवाह सर्विस स्टारबक्स को पड़ी भारी, कोर्ट ने लगाया ₹434 करोड़ का जुर्माना; गर्म ड्रिंक गिरने से घायल हुआ था डिलीवरी ड्राइवर

Patna Shocker: बिहार की राजधानी पटना में शराबियों ने पुलिस पर किया हमला, सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी; एक सिपाही घायल

Sunita Williams Return Updates: 9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, 19 मार्च को होगी वापसी; स्पेसएक्स क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री संभालेंगे ISS की कमान (Watch Video)

Hindi Controversy: 'हिंदी का आंख मूंदकर विरोध करना सही नहीं': भाषा विवाद पर बोले पवन कल्याण, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन पर किया पलटवार

\