नवंबर के महीने में ये 10 गाडियां सबसे ज्यादा बिकी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की हैचबैक स्विफ्ट नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा है. मारुति का ही आल्टो मॉडल पिछले महीने पहले स्थान पर था, जो नवंबर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया है.

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की हैचबैक स्विफ्ट नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा है. मारुति का ही आल्टो मॉडल पिछले महीने पहले स्थान पर था, जो नवंबर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने नवंबर में 22,191 स्विफ्ट कारें बेचीं. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने स्विफ्ट की 13,337 इकाइयों की बिक्री की थी.उस समय सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की सूची में स्विफ्ट छठे स्थान पर थी. दूसरे स्थान पर मारुति की ही सेडान डिजायर रही. माह के दौरान कंपनी ने डिजायर की 21,037 इकाइयां बेचीं, जबकि नवंबर, 2017 में कंपनी ने 22,492 डिजायर कारें बेची थीं.

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 18,649 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर कायम रही.नवंबर, 2017 में कंपनी ने 17,769 बलेनो कारें बेची थीं. कंपनी की प्रवेश स्तर की आल्टो 14,378 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही. पिछले साल नवंबर में आल्टो की 24,166 इकाइयों की बिक्री हुई थी और यह शीर्ष पर रही थी. मारुति की एक अन्य कार विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा नवंबर में 14,378 इकाई का रहा. सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में विटारा ब्रेजा पांचवें स्थान पर रही.

नवंबर, 2017 में विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा 14,458 इकाई पर रहा और यह चौथे स्थान पर थी। छठे स्थान पर भी मारुति की वैगन आर रही। कंपनी ने इसकी 11,311 इकाइयों की बिक्री की. वैगन आर पिछले साल नवंबर में 14,038 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर थी. इस तरह सबसे अधिक बिकने वाले शीर्ष दस यात्री वाहनों में पहले छह स्थान पर मारुति के ही मॉडल हैं. हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की प्रीमियम हैचबैक इलिट आई20 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में 10,555 इकाइयों के आंकड़े के साथ सातवें स्थान पर रही. नवंबर, 2017 में आई20 10,236 वाहनों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर थी.

एचएमआईएल की ही एसयूवी क्रेटा 9,677 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इस वाहन की 8,528 इकाइयां बेची थीं और यह नौवें स्थान पर थी. एचएमआईएल की एक अन्य यात्री कार ग्रैंड आई10, 9,252 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही. नवंबर, 2017 में ग्रैंड आई10 की बिक्री का आंकड़ा 13,249 इकाई का रहा था और यह सातवें स्थान पर रही थी.

शीर्ष दस की सूची में एचएमआईएल के सैंट्रो मॉडल ने फिर वापसी की है. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में सैंट्रो को नए सिरे से पेश किया है। इस मॉडल को दिसंबर, 2014 में बंद कर दिया गया था.

Share Now

\