जरुरी जानकारी | जोमैटो संस्थापक ने स्वास्थ्य पहल 'कांटिन्यू' को निजी उद्यम बताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. खाद्य उत्पादों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने किसी नए क्षेत्र में प्रवेश करने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि वह अपने चार मौजूदा व्यवसायों पर ही ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर खाद्य उत्पादों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने किसी नए क्षेत्र में प्रवेश करने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि वह अपने चार मौजूदा व्यवसायों पर ही ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।
जोमैटो ने संस्थापक दीपिंदर गोयल द्वारा एक नई स्वास्थ्य और तंदरुस्ती फर्म ‘कांटिन्यू’ का पंजीकरण कराने की खबरों के बीच यह स्पष्टीकरण जारी किया है।
जोमैटो के प्रवक्ता ने कांटिन्यू के पंजीकरण पर कहा, ‘‘जोमैटो किसी नए क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर रही है, और अपने चार व्यवसायों (खाद्य आपूर्ति, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट) पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।’’
गोयल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि स्वास्थ्य और तंदरुस्ती पहल ‘कांटिन्यू’ उनका ‘व्यक्तिगत’ उद्यम है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा: ‘‘अभी तक कांटिन्यू मेरी व्यक्तिगत स्वास्थ्य और तंदरुस्ती टीम है जो पूरी तरह से मेरे द्वारा वित्तपोषित है। यह मुझे अपने शीर्ष स्तर के प्रदर्शन को बनाए रखने से संबंधित पहलुओं पर नजर रखती है और शोध करती है।’’
उन्होंने कहा कि कांटिन्यू टीम के साथ समय बिताना उनके लिए जिम जाने जैसा है और इससे वे डॉक्टरों के पास जाने से बच जाते हैं।
जोमैटो संस्थापक ने कहा, ‘‘हम नई चीजें विकसित कर रहे हैं, हमारे पास कुछ नई जानकारियां हैं। अगर एक दिन हम जो कुछ भी पाया है उसके पीछे पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने में सक्षम हुए तो हम दुनिया के साथ साझा करना चाहेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)