Russia Ukraine War: रूस के तेल डिपो पर हमले के सवाल पर जेलेंस्की का टिप्पणी करने से इनकार

फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा कि वह ‘सर्वोच्च कमांडर’ के तौर पर जो आदेश देते हैं, उस पर किसी के साथ चर्चा नहीं करते।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की व व्लादिमीर पुतिन (Photo Credit : Twitter)

फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा कि वह ‘सर्वोच्च कमांडर’ के तौर पर जो आदेश देते हैं, उस पर किसी के साथ चर्चा नहीं करते.

इससे पहले यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने मास्को के उन आरोपों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन के दो हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को बेल्गोरोद स्थित तेल के डिपो पर हमला किया. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने ढेरों बारूदी सुरंगें छोड़ीं- जेलेंस्की

बेल्गोरोद के गवर्नर ने कहा था कि डिपो में दो कर्मचारी घायल हुए. लेकिन रूस के मीडिया ने तेल कंपनी रोसनेफ्त के बयान का हवाला देते हुए किसी के भी घायल होने की खबर से इनकार किया.

Share Now

\