जरुरी जानकारी | जी एंटरटेनमेंट का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन के जरिये अधिक मुनाफा दर्ज करना: पुनीत गोयनका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का लक्ष्य अपने कारोबार में बेहतर प्रदर्शन के जरिये अधिक मुनाफा दर्ज करना और सभी हितधारकों के लिए बेहतर मूल्य पैदा करना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका ने मंगलवार को यह बात कही।

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का लक्ष्य अपने कारोबार में बेहतर प्रदर्शन के जरिये अधिक मुनाफा दर्ज करना और सभी हितधारकों के लिए बेहतर मूल्य पैदा करना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका ने मंगलवार को यह बात कही।

गोयनका ने कंपनी की 32वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम में कर्मचारियों से कहा कि अगले 32 वर्षों में उनका सपना है कि जी एंटरटेनमेंट ‘समाज के लिए उम्मीद और बदलाव की किरण बनकर उभरे।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मकसद ऐसे असाधारण क्षणों का निर्माण करके दुनियाभर के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाना होना चाहिए, जो आशावाद और एकजुटता की शक्ति से प्रेरित हों।’’

गोयनका ने कारोबार में बेहतर प्रदर्शन के जरिये अधिक मुनाफा दर्ज करने और सभी हितधारकों के लिए अधिक मूल्य पैदा करने की जी एंटरटेनमेंट की आकांक्षाओं को दोहराया।

कंपनी ने कहा कि वह गोयनका की रणनीतिक योजना के अनुरूप प्रदर्शन करने और मजबूत प्रतिफल देने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। इसमें मितव्ययिता, अनुकूलन और गुणवत्ता सामग्री पर ध्यान देना शामिल है।

गोयनका ने इस साल अप्रैल में प्रसारण, डिजिटल, फिल्मों और संगीत को मुख्य व्यावसायिक इकाइयों के रूप में पहचानते बोर्ड को संगठन की संरचना में बदलाव का प्रस्ताव दिया था। इसमें कर्मचारियों की संख्या में कटौती की बात भी शामिल थी। साथ ही उन्होंने अपने पारिश्रमिक को 20 प्रतिशत कम करने की घोषणा भी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\