देश की खबरें | वाईएसआर कांग्रेस के नेता ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वाईएसआर कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक द्रोणमराजू श्रीनिवास ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
विशाखापट्टनम, चार अक्टूबर वाईएसआर कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक द्रोणमराजू श्रीनिवास ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
वह 59 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं।
वाईएसआरसी के सूत्रों ने कहा कि श्रीनिवास पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उन्हें घरेलू पृथकवास में रखने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने श्रीनिवास के निधन पर शोक जाहिर किया।
उन्होंने कहा, “श्रीनिवास एक विनम्र और प्रतिबद्ध पार्टी नेता थे।”
उन्होंने एक बयान में कहा, “द्रोणमराजू परिवार ने हमेशा उत्तर आंध्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्रीनिवास के निधन से सभी स्तब्ध हैं।”
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
श्रीनिवास कांग्रेस पार्टी से दक्षिण विशाखापट्टनम के दो बार विधायक रह चुके थे।
वह अनुभवी कांग्रेसी नेता द्रोणमराजू सत्यनारायण के पुत्र थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)