Madhya Pradesh: युवक ने ऑनलाइन मंगाई सल्फास की गोली खाकर दी जान, अमेजन को नोटिस भेजेगी पुलिस

इंदौर में 18 वर्षीय युवक द्वारा कथित तौर पर ऑनलाइन माध्यम से मंगाई गई सल्फास की गोली खाकर जान देने के मामले में पुलिस उसके पिता की शिकायत पर ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

इंदौर (मध्य प्रदेश), 21 अगस्त : इंदौर में 18 वर्षीय युवक द्वारा कथित तौर पर ऑनलाइन माध्यम से मंगाई गई सल्फास की गोली खाकर जान देने के मामले में पुलिस उसके पिता की शिकायत पर ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. छत्रीपुरा थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय फल विक्रेता रंजीत वर्मा ने पुलिस के समक्ष की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बड़े बेटे आदित्य वर्मा (18) ने पिछले महीने अमेजन को ऑनलाइन ऑर्डर देकर सल्फास मंगाया और 29 जुलाई को इसके सेवन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

उन्होंने बताया कि युवक को शहर के एक पारमार्थिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और 30 जुलाई को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि फल विक्रेता ने पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि अमेजन ने ग्राहक के प्रामाणिक दस्तावेजों की जांच किए बगैर उसके बेटे को सल्फास के रूप में जहर की गैरकानूनी आपूर्ति की. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत, तीन घायल

छत्रीपुरा थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने "पीटीआई-" को बताया, "हमने इस शिकायत पर संज्ञान लिया है और हम वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए अमेजन को नोटिस भेजेंगे. इसके जवाब के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे."

Share Now

\