लखनऊ/सहारनपुर (उप्र), 20 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन की खबर सुनने के बाद व्यथित सहारनपुर निवासी उनकी मौसी को अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उत्तराखण्ड की सीमा में दाखिल होने से रोक दिया गया। बाद में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर उन्हें दूसरा पास जारी किया गया।
सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पास होने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी की मौसी सरोज देवी को उत्तराखण्ड में दाखिल होने से रोके जाने का मामला सामने आया था। इस पर आज उन्हें फिर से पास जारी किया गया है। उत्तराखण्ड के अधिकारियों से बात हो गयी है। समस्या सुलझा ली गयी है। अब वह वहां जा सकती हैं।
इसके पूर्व, सरोज देवी ने सहारनपुर में संवाददाताओं से कहा ''मैंने जिलाधिकारी की तरफ से जारी पास दिखाया था मगर उन्होंने (उत्तराखण्ड के अधिकारियों) मना कर दिया। हमने गांव में अपने रिश्तेदारों से बात करने को कहा, मगर फोन नहीं उठा। अधिकारियों ने मुझसे कहा कि सिर्फ भाई और बहनें ही जा सकती हैं। मुझसे कहा गया कि आप वापस लौट जाएं।''
उन्होंने भरे गले से कहा कि मुझे दुख तो होना ही है।
सरोज सहारनपुर के नवीन नगर इलाके में रहती हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट का सोमवार को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY