अपर मुख्य सचिव :गृह एवं सूचना: अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक करते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में मेडिकल टीम की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग एक डेडिकेटेड टीम के तौर पर कार्य करते हुए कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित रखने के सभी प्रयास सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के एनसीआर के जनपदों में निरन्तर सतर्कता बरती जाए । मेरठ मण्डल के लिए ठोस कार्य योजना बनाते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ायी जाए । आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्साकर्मी तैनात किए जाएं ।
अवस्थी ने बताया कि योगी ने मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मेरठ मण्डल की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड तथा गैर कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध किए जाएं । उन्होंने कहा है कि इन अस्पतालों में सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए तथा इनकी पर्याप्त संख्या में उपलब्धता भी होनी चाहिए । मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए एल-1, एल-2 या एल-3 कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाए ।
यह भी पढ़े | UN Security Council Elections 2020: यूएनएससी (UNSC) में भारत का पुन: प्रवेश लगभग तय.
योगी ने कहा कि आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए इसके बैकअप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए । उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने जनपद के चिकित्सालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं । कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में सुदृढ़ सर्विलांस व्यवस्था के महत्व पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय बनाए रखा जाए । इनके कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के लिए समिति के सदस्यों से निरन्तर संवाद किये जायें ।
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है इसलिए लोगों को अवगत कराया जाए कि कोरोना के लक्षण दृष्टिगत होने पर वे उसे छुपाने का प्रयास न करें, बल्कि तत्काल चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें ।
उन्होंने पुलिस तथा पीएसी के कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के निर्देश भी दिए हैं । अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों से क्रय किए गए गेहूं के सुरक्षित भण्डारण के सभी प्रबन्ध किए जाएं । बरसात के मौसम को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि खरीदा गया गेहूं खुले में न रखा जाए, अन्यथा बारिश होने पर वह भीगकर खराब हो जाएगा । निराश्रित गोवंश के लिए संचालित गौ-आश्रय स्थलों में हरे चारे की नियमित व्यवस्था की जाए ।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि धारा 188 के तहत 66,907 प्राथमिकी दर्ज करते हुये 1,81,136 लोगों को नामजद किया गया है । प्रदेश में अब तक 67,19,911 वाहनों की सघन चेकिंग में 56,115 वाहन जब्त किये गये । चेकिंग अभियान के दौरान 30,10,61,106 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया । आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 3,00,451 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं ।
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 921 लोगों के खिलाफ 701 एफआईआर दर्ज करते हुए 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)