![कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की हालात स्थिर, कल पाए गए थे COVID-19 पॉजिटिव: अस्पताल कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की हालात स्थिर, कल पाए गए थे COVID-19 पॉजिटिव: अस्पताल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/EedhWR_UcAIOVcn-380x214.jpg)
बेंगलुरु, 3 अगस्त: कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (B.S. Yeddyurappa) ठीक हैं और नैदानिक तौर पर स्थिर हैं. अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई. मणिपाल अस्पताल में चिकित्सकों का दल 78 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है. अस्पताल ने मुख्यमंत्री के भर्ती होने के कुछ घंटों बाद, रविवार देर रात एक वक्तव्य जारी किया जिसमें बताया गया, "कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को मणिपाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वह ठीक हैं, नैदानिक रूप से स्थिर हैं और हमारी टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है."
येदियुरप्पा ने रविवार को स्वयं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, "मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के अनुसार एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे सचेत रहें और स्वयं ही पृथक-वास में चले जाएं."
Karnataka CM BS Yediyurappa has been admitted to the hospital for observation. He is doing well, is clinically stable and will be monitored closely by our team: Manipal Hospital
Karnataka Chief Minister tested positive for COVID19 yesterday. (file pic) pic.twitter.com/s1OGKyjvGf
— ANI (@ANI) August 3, 2020
कुछ सप्ताह पहले उनके स्टाफ के कुछ सदस्य संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद वह घर में पृथक-वास में थे. हालांकि तब कोविड-19 जांच की रिपोर्ट में वह स्वयं संक्रमित नहीं पाए गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी़ देवगौड़ा और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने येदियुरप्पा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सिद्धरमैया ने ट्वीट कर कहा, "मैं बी.एस. येदियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के साथ काम पर लौटने की कामना करता हूं."
येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल के चौथे सदस्य हैं. उनसे पहले वन मंत्री आनंद सिंह, पर्यटन मंत्री सी.टी. रवि और कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल कोविड-19 से पीड़ित हुए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दो अगस्त की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 1,34,819 मामले थे जिनमें से 2,496 लोगों की मौत हो गई तथा 57,725 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)